October 19, 2025

राशन डीलरों की लंबित मांगों पर सरकार को चेतावनी

1000255138

जमशेदपुर (पोटका)। पोटका प्रखंड के फेयर प्राइस शॉप डीलर्स ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी लंबित मांगों का समाधान सितंबर तक नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। गुरुवार को प्रखंड सभागार में आयोजित एसोसिएशन की बैठक में करीब 130 राशन डीलरों ने भाग लिया और एक स्वर में सरकार से लंबित कमीशन भुगतान की मांग की।

कई महीने से नहीं मिला कमीशन

संघ अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि केंद्र सरकार की NFSA योजना के तहत दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक का 9 महीने का कमीशन अब तक नहीं मिला है। वहीं, राज्य सरकार की ग्रीन कार्ड योजना के तहत वितरित दाल, नमक आदि पर 18 महीने का कमीशन लंबित है। इससे डीलर गंभीर आर्थिक संकट में हैं।

स्कूल फीस तक नहीं दे पा रहे डीलर

डीलरों का कहना है कि कमीशन नहीं मिलने के कारण कई परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं। कुछ डीलर बच्चों की फीस तक नहीं भर पा रहे हैं, जबकि दैनिक खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है।सिस्टम की खामियों पर भी नाराज़गीडीलरों ने NIC द्वारा राशन कटौती, ठेकेदारों की लापरवाही, ई-पॉश मशीन और तौल मशीनों की खराबी को लेकर भी गहरी नाराज़गी जताई।

उनका कहना है कि मशीन खराब होने पर उन्हें जमशेदपुर तक जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है।सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर पड़ सकता है असरसंघ पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि सितंबर 2025 तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जन वितरण प्रणाली (PDS) को ठप करते हुए हड़ताल पर चले जाएंगे। इसका सीधा असर आम जनता के राशन वितरण पर पड़ेगा।बैठक में भृगु कालिंदी, जगन्नाथ सोरेन, खेला राम मुर्मू सहित कई वरिष्ठ डीलर मौजूद थे। सभी ने सरकार से शीघ्र समाधान की मांग करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।