पायल सिनेमा की ओर जानेवाले रास्ते को दोतरफा करने पर विचार करेगी सरकारमानगो फ्लाईओवर पर विधानसभा में सरयू राय ने उठाया था मुद्दा

जमशेदपुर, 28 अगस्त : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मानगो फ्लाईओवर के डिजाईन में संशोधन कर पायल सिनेमा की ओर से आने-जानेवाले ट्रैफिक के लिए रैम्प को दोतरफा करने, अन्ना चौक से गोविन्दपुर पथ को शीघ्र आरंभ करने, भुईंयाडीह-लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी तक जानेवाले स्वर्णरेखा नदी के उपर फोर लेन पुल का काम शुरू करने, कदमा-शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर-4 से नदी किनारे होते हुए जानेवाली सडक़ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करने तथा गोविन्दपुर एवं जेम्को-जोजोबेड़ा में रेल ऊपरी पथ बनाने का मामला उठाया.
उनके इस ध्यानाकर्षण के उत्तर में सरकार ने मानगो फ्लाईओवर के पायल सिनेमा की ओर जानेवाले रास्ते को दोतरफा करने पर विचार करने का आश्वासन दिया है. लिट्टी चौक से एनएच-33 को जोडऩेवाले सडक़ पर पुल का काम शीघ्र शुरू करने की भी बात कही है. वहीं अन्ना चौक से गोविन्दपुर पथ तक फोरलेन ऊपरी पथ के मामले में सरकार ने ठोस वादा नहीं किया. सरकार ने कदमा-शास़्त्रीनगर नदी किनारे सडक़ का चौड़ीकरण के बारे में भी फिलहाल कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया. हां, इन दोनों योजनाओं पर विचार करने का आश्वासन जरूर दिया. मानगो फ्लाईओवर के बारे में सरकार ने श्री राय की बात मानने का आश्वासन दिया है.