यूपी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में रुपये भेजेगी सरकार

यूपी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में रुपये भेजेगी सरकार, सीएम योगी ने किया ऐलान!
योगी सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में सीधे सहायता रकम भेजेगी। जिससे स्कूली बच्चों की जरूरत को अभिभावक पूरी कर सकें। यह सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। जिससे कि समय से सभी अभिभावकों के खाते में यह पैसा पहुंच जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय से यह आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार अब कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान को प्रभावी बनाने के लिए भी कहा गया है।