October 17, 2025

कदमा में भव्य गणेश पूजा का शुभारंभ 27 अगस्त से

kadma-ganesh-puja

जमशेदपुर : श्री बाला गणपति विलास की ओर से कदमा गणेश पूजा मैदान में इस वर्ष भी भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. उक्त आयोजन 27 अगस्त से शुरु होकर 14 सितंबर को विसर्जन के साथ समापन होगा. उक्त जानकारी आज संस्था कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संस्था के अध्यक्ष वाई के शर्मा तथा महासचिव पी कृष्णा राव ने दी. उन्होंने बताया कि पूजा के एकदिन पूर्व 26 अगस्त को पंडाल का उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इस दौरान अन्य अतिथियों में श्रीलेदर्स के निदेशक शेखर डे, आस्तिक महतो सहित अन्य शामिल रहेंगे. वहीं 27 अगस्त को कलश स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सरयू राय, विधायक पूर्णिमा साहू आदि शिरकत करेंगे. इसीदिन शाम को मेला का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सबिता महतो, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व सांसद सुमन महतो करेंगी.
उन्होंने बताया कि 28 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रतिदिन कई धार्मिक आयोजन होंगे. वहीं 5 व 12 सितंबर को कुमकुम पूजा पुरोहित शशिभूषण शास्त्रीजी द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा शहरवासी रोजाना वेंकटेश्वरा ग्रुप, आंध्र प्रदेश के नादस्वरम का आनंद उठाएंगे. 13 सितंबर को महाभंडारा का आयोजन होगा, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे, जबकि 14 सितंबर को बिष्टुपुर अंत्योदय आश्रम में नारायण सेवा किया जाएगा. 14 सितंबर को ही संध्या 5 बजे कदमा रंकिणी मंदिर से विसर्जन जुलूस आरंभ होगा तथा बिष्टुपुर खरकाई नदी में प्रतिमा का विसर्जन होगा. पत्रकार सम्मेलन में टी अंजी राव, वाई गुरु राव, एस एन नायडू, कोषाध्यक्ष कोटेश्वर राव व के नरेश, कार्तिक राव आदि मौजूद थे.

लगेगा भव्य मेला, आकर्षक होगा झूला
हर वर्ष की तरह मैदान में भव्य मेला भी लगेगा, जिसका आकर्षण झूला होगा. इस अवसर पर बच्चे व महिलाएं बिजली झूला, चार ब्रेक डांस, तीन टोरा टोरा, एक चांद तारा, बच्चों के लिये टॉय ट्रेन, वाटर बोट आदि आकर्षण का केन्द्र होगा. इसके अलावा बंगाल का फाइन आर्ट्स, कानपुर के बर्तन, बंगाल का टेराकोटे कलाकृति, आर्टिफिसियल गहने आदि के स्टॉल भी लगेंगे.