December 1, 2025

गरीबों के ‘मसीहा’ डॉ नागेंद्र सिंह का निधन

IMG-20251125-WA0000

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस

जमशेदपुर : शहर के विख्यात चिकित्सक और हज़ारों गरीबों-असहायों के मसीहा के रूप में पहचान बना चुके डॉक्टर नागेंद्र सिंह का आज सुबह दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. गत चार दिन पूर्व, शनिवार को उनकी तबीयत अत्याधिक बिगड़ जाने के बाद परिजन उन्हें एयर एंबुलेंस के सहारे दिल्ली ले गए थे. वहां कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में डॉ सिंह को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इसके वाबजूद उनके स्वास्थ में कोई अधिक सुधार नही हुआ और मंगलवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. उनके निधन से चिकित्सक समाज के साथ साथ सामाजिक संस्था के लोग तथा अन्य लोग भी दुःखित है.
डॉ. सिंह की पत्नी रंजू सिंह और पुत्री डॉ पूजा कठिन समय में उनके साथ मौजूद रहीं. आज देर शाम उनका पार्थिव शव दिल्ली से जमशेदपुर लाया जा रहा है, वे अपने पीछे पत्नी रंजू सिंह, पुत्र ड़ॉ अभिषेक, पुत्री ड़ॉ पूजा सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है. हजारों गरीब और वंचित मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले डॉक्टर नागेंद्र सिंह की गिनती देश के चुनिंदा और अत्यंत सम्मानित चिकित्सकों में होती थी. उनका मिलनसार स्वभाव, सरलता और सेवा-भाव ने उन्हें धरती का भगवान बनने का सम्मान दिलाया था. उन्हें अबतक कई कार्यक्रम व संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया है.