हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में करंट की अफवाह‚ मची अफरातफरी 6 श्रद्धालुओं की मौत

हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा घटित हुआ, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई, जब मंदिर के मुख्य मार्ग पर भारी भीड़ जमा थी और अचानक भगदड़ मच गई।
हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भगदड़ मंदिर के मुख्य मार्ग पर भीड़ बढ़ने के कारण मची, जबकि एक चश्मदीद ने बताया कि सीढ़ियों में करंट उतरने की अफवाह फैलने के बाद श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई।
हालांकि, गढ़वाल के डीसी ने करंट की बात को खारिज कर दिया है।मृतकों की पहचान यूपी के विभिन्न जिलों के निवासी के रूप में हुई है। इनमें 12 वर्षीय आरूष (बरेली), 18 वर्षीय विक्की (रामपुर), वकील (बाराबंकी), और शान्ति (बदायूं) शामिल हैं।
वहीं, गंभीर रूप से घायल 29 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।हरिद्वार पुलिस ने इस हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: +91 9411112973 और +91 9520625934, ताकि लोगों को राहत मिल सके और किसी भी जानकारी के लिए संपर्क किया जा सके।मनसा देवी मंदिर में कांवड़ यात्रा के बाद भारी भीड़ जुटी थी, जो इस भगदड़ का कारण बनी। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि राहत कार्य तेजी से चल रहा है और अन्य गंभीर घायलों को भी अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।