October 19, 2025

विहिप : कई लोगों को मिला नया दायित्व, अभिवादन14-15 को अखंड भारत संकल्प व 16 से 31 तक मनेगा स्थापना दिवस

IMG-20250811-WA0003

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर : बिष्टुपुर तुलसी भवन में विश्व हिन्दू परिषद की जिला कार्यसमिति बैठक हुई, जिसमे विहिप महानगर कार्यसमिति बैठक में सभी 13 नगरों के कार्यकर्तागण जुटे. प्रांत मे मिले नये दायित्ववानों को सम्मानित किया गया और प्रखंड में नये सदस्यों को नया दायित्व देकर संगठन का विस्तार किया गया. निर्णय लिया गया कि 14 और 15 अगस्त को ‘अखंड भारत संकल्प दिवस’ और 16 से 31 अगस्त तक शहर के सभी नगरों मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे हिंदू समाज के बीच विहिप का स्थापना दिवस मनाया जायेगा.बैठक में महानगर के सदस्यों को नया दायित्व प्रदान किया गया. इसमें गौरक्षा प्रमुख-मनीष सिंह, दुर्गावाहिनी संयोजिका-सुधा जौहरी, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख-प्रदीप श्रीवास्तव, दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका-ज्योत्सना सरकार, सत्संग प्रमुख-रितेश ओझा, बलोप्सना प्रमुख-प्रतीक रॉय, सेवा सह प्रमुख-संतोष वर्मा, मठ मंदिर अर्चक संपर्क सह प्रमुख-मनोज सिंह, धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख-कृष्णा प्रसाद, धर्म प्रसार प्रमुख-विवेक सिंह, प्रांत धर्म प्रसार टोली सदस्य-एम. साई. पद्मजा. कई नगरों में नये लोगों की घोषणा भी की गई. बैठक में विहिप सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह, अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, उपाध्यक्ष सविता सिंह, सहमंत्री उत्तम कुमार, भोला लोहार, शोभा पाठक, मीना सिंह, जीतेंद्र प्रमाणिक, बजरंगदल सहसंयोजक दीपक बजरंगी और सैकडों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.