October 19, 2025

हेमकुंड पब्लिक स्कूल श्रद्धांजलि सभा आयोजित , “उनके संघर्ष और विचार अमर ” -पारस नाथ मिश्रा

IMG-20250805-WA0022

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर :
दिशोम गुरु के सम्मान में हेमकुंड पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । विद्यार्थियों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । विद्यालय के निदेशक श्री पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि दिशोंम गुरु के संघर्ष और विचार अमर है , उन्होंने गरीबों के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दिया और उनका बलिदान झारखंड हमेशा याद रखेगा ।