हेमंत सरकार युवाओं के सपनों को दे रही उड़ान : मंगल कालिंदी
जमशेदपुर : हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगभग 10,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया, जिसपर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम है. झारखण्ड के 25 वर्ष पूरे होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर झारखण्ड के हमारे हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात प्रदान हुई जिसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को आभार.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है और आज नीति भी युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही. यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी क्योंकि हेमंत सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने पर सबसे अधिक ध्यान दे रही है. हेमंत सरकार विकसित झारखण्ड के निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है. इस पर सबसे बड़ी भूमिका हमारे युवाओं की है. विधायक मंगल ने कहा कि जैसे रनवे विमान की उड़ान में मदद करता है, वैसे ही हेमंत सरकार युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए सहायक बन रही है. यह केवल एक नौकरी नहीं है, बल्कि परिवारों के प्रति सरकार की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का प्रतीक है.
