October 22, 2025

महिला महाविद्यालय रायरंगपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया हिंदी दिवस

Screenshot_2025-09-16-23-37-32-09_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7


रायरंगपुर। मंगलवार को महिला महाविद्यालय, रायरंगपुर में हिंदी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के अध्यक्ष रविशंकर सत्पथी और प्रोफेसर विजय कुमार राम के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान हिंदी दिवस के उद्देश्य और हिंदी भाषा की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रोफेसर विजय कुमार राम ने हिंदी साहित्य के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसके सांस्कृतिक और शैक्षिक महत्व को रेखांकित किया। यह आयोजन हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके महत्व को समझाने में सफल रहा। इस अवसर पर प्रोफेसर दशरथ गोराई, भागवत नंद, श्याम सुंदर मंडल और अमित गोपाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्राओं सुनीता, नंदिनी, शिवानी, प्रियदर्शिनी, सुरुबाली और पालो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।