जो रूट का ऐतिहासिक शतक‚ द्रविड़-कैलिस को पीछे छोड़ा

Oplus_16908288
सर्च न्यू सच के साथ : मैनचेस्टर – इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन रूट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का 38वां टेस्ट शतक लगाया, जो न सिर्फ उनके फॉर्म की गवाही है,
बल्कि यह उन्हें टेस्ट क्रिकेट के दिग्गजों की सूची में और ऊपर ले गया।इस शतक के साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,378 रन), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (13,289 रन) और भारत के राहुल द्रविड़ (13,288 रन) को पीछे छोड़ दिया है। रूट अब 13,380 रन के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। उनसे ऊपर केवल भारत के सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 15,921 टेस्ट रन दर्ज हैं।
रूट ने यह शतक तीसरे दिन के दूसरे सत्र में लगाया, जिसमें उन्होंने 201 गेंदों में 121 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। यह उनका 157वां टेस्ट मैच और 286वीं पारी थी। इस पारी के साथ उन्होंने श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ कुमार संगकारा के 38 शतकों की बराबरी भी कर ली।अगर बात करें मैच की स्थिति की, तो भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन चायकाल तक 4 विकेट पर 433 रन बना लिए हैं।
इस तरह उन्हें 75 रनों की बढ़त मिल चुकी है। रूट 121 रन पर नाबाद हैं और कप्तान बेन स्टोक्स 36 रन पर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 84 रन की अहम साझेदारी हो चुकी है।जो रूट की इस उपलब्धि ने न सिर्फ इंग्लैंड को मैच में मज़बूत स्थिति में ला दिया है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी विरासत को और भी मजबूत किया है।