October 18, 2025

गोपाल मैदान में होगा मुख्य समारोह‚ 15 अगस्त की सुबह होगा ध्वजारोहण

IMG-20250729-WA0030

जमशेदपुर। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ मुख्य समारोह की रूपरेखा और प्रबंधन की समीक्षा की।

मुख्य समारोह का आयोजन 15 अगस्त की सुबह 9:05 बजे गोपाल मैदान में ध्वजारोहण के साथ होगा। उससे पूर्व, 14 अगस्त की शाम सिद्धगोड़ा टाउन हॉल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन भी 15 अगस्त को प्रशासन और प्रेस प्रतिनिधियों के बीच होगा, जिससे आपसी सहयोग और तालमेल को बढ़ावा मिलेगा। वहीं उत्कृष्ट पदाधिकारियों, कर्मियों और छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र देने का निर्णय भी लिया गया है।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को 14 अगस्त को उनके घर जाकर शॉल और मिष्ठान्न भेंट कर सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की सफाई व माल्यार्पण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्कूली बच्चे इस अवसर पर प्रभात फेरी भी निकालेंगे।स्वतंत्रता दिवस परेड का पूर्वाभ्यास 10 अगस्त से शुरू होगा, और 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ समाप्त होगा। परेड में RAF, DAP (महिला/पुरुष), JAP-6, NCC, CRPF, होमगार्ड, स्काउट और गाइड की टुकड़ियों को शामिल किया जाएगा।मुख्य समारोह स्थल की तैयारियों की जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त को सौंपी गई है, जो जुस्को एवं एनडीसी के साथ समन्वय कर कार्य करेंगे।

जुस्को को मैदान की सफाई और रख-रखाव, जबकि फायर ब्रिगेड, यातायात और एंबुलेंस व्यवस्था संबंधित विभागों को सौंपी गई है।15 अगस्त को जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, एसडीओ गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी नीरज, हेडक्वार्टर डीएसपी भोला प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग और निजी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।