पिता शिबू सोरेन के दशकर्म पर सीएम हेमंत सोरेन ने निभाई परंपरा, कराया सिर मुंडन

सर्च न्यूज़ सच के साथ – रांचीः झारखंड की मिट्टी ने शनिवार को एक भावुक और प्रेरणादायी दृश्य देखा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता और झारखंड आंदोलन के प्रणेता, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दशकर्म संस्कार के अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाज निभाते हुए सिर मुंडन कराया।

इस मौके पर वे केवल मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक पुत्र के रूप में नज़र आए। सादगी और संस्कार से भरे इस क्षण ने हर किसी को भावुक कर दिया।संस्कार और परंपरा का अद्भुत उदाहरणराजनीति की चमक-दमक और ऊँचे पद की जिम्मेदारियों से परे, हेमंत सोरेन ने यह संदेश दिया कि चाहे जीवन में कितनी भी ऊँचाई क्यों न हासिल हो, परंपरा और संस्कार हमेशा सर्वोपरि रहते हैं।

इस दृश्य ने झारखंड ही नहीं, पूरे देश को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आधुनिक समय में भी परंपरा और श्रद्धा का पालन परिवार और समाज को जोड़कर रखता है।
