October 17, 2025
history-wimbledon

इगा स्वियातेक ने विंबलडन फाइनल में इतिहास रचते हुए अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को महज 57 मिनट में 6-0, 6-0 से हराकर अपना पहला विंबलडन और छठा ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। 114 सालों में यह पहला महिला फाइनल था जिसमें कोई खिलाड़ी एक भी गेम नहीं जीत सकी। ग्रास कोर्ट पर यह स्वियातेक की पहली ट्रॉफी है।