‘इकोनोविस्टा’ में 22 विद्यालयों के छात्रों का दिखा हुनर
826 विद्यार्थी हुए शामिल, सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल को ओवरऑल चैंपियन का खिताब
जमशेदपुर : इकोनोविस्टा के पांचवा एडिशन जुस्को स्कूल साउथ पार्क द्वारा आज स्कूल परिसर में आयोजित किया गया. इस इवेंट में 22 विद्यालयों के 826 विद्यार्थियों ने भाग लिया. टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स (मैन्युफैक्चरिंग) के विनीत शाह मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि क्रिएटिविटी और लगातार सीखने से विद्यार्थियों को जिंदगी में आगे बढऩे में मदद मिलती है. जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर ए एफ मैडन विशिष्ट अतिथि थे. उन्होंने स्टूडेंट्स से ऐसे फेस्ट में हिस्सा लेने को कहा क्योंकि यह प्लेटफॉर्म उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का मौका देता है. जेम फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर मिस्टर जीजू थॉमस पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद थे. राकेश पांडे भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.
पूरे आयोजन में 14 इवेंट्स थे जिनमें ऑनस्टेज और ऑफस्टेज परफॉर्मेंस दोनों शामिल थे. स्कूल की प्रिंसिपल मिली सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टीचर्स गौरव चटर्जी, सुप्रिया पॉल, सरोजिनी बानरा और ज्योति महतो की कोशिशों की सराहना की. जजों ने टीमों की कोशिशों की तारीफ की. जीजू थॉमस ने स्कूल की प्रिंसिपल मिली सिन्हा के साथ मिलकर अलग-अलग इवेंट्स के विजेताओं को ट्रॉफी दीं. इसमें ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल ने जीती, फस्र्ट रनर अप ट्रॉफी हिल टॉप स्कूल जबकि सेकंड रनर अप ट्रॉफी जुस्को स्कूल कदमा ने जीती.
