October 18, 2025

जमशेदपुर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

awadh-gun-factory

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी टीलू भट्टा टीओपी के पास अवैध हथियार बनाने का धंधा संचालित हो रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस अब घटना के मुख्य आरोपी समीर सरदार की तलाश में जुटी हुई है।

समीर सरदार तलाश में टीम ओडिशा और सरायकेला के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. हो रहे अपराध की जगह से गिरफ्तार लखिंदर सरदार व उसके सहयोगी से पुलिस के द्वारा पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि पिछले एक साल से यह गन फैक्ट्री संचालित हो रही थी. वे दुकान के आगे बैग बेचने के बहाने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखते थे. प्रशासन के अनुसार, अवैध धंदे की घटना का मुख्य आरोपी समीर सरदार अभी फरार है.
पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार बनाने का काम मृत अपराधी टीलू सरदार के मकान में किया जा रहा था। हथियार सप्लाई करने की जिम्मेदारी समीर सरदार संभालता था, जो बिहार के ग्राहकों से संपर्क कर पिस्टल बेचने का धंधा करता था। पुलिस अब समीर सरदार की तलाश में जुटी हुई है।
जमशेदपुर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने ये अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर की थी. देर रात तक छापेमारी जारी रही. प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द ही मुख्य आरोपी समीर सरदार को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।