October 17, 2025

सरायकेला: आजीविका संवर्धन की बैठक, आत्मनिर्भरता के लिए दिए गए अहम निर्देश

20250819_145210

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जिले में आजीविका संवर्धन की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आयोजित आजीविका संवर्धन की बैठक में पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए गए।स्थानीय संसाधनों का होगा उपयोगबैठक में बताया गया कि शहद संग्रहण, पोल्ट्री, मशरूम, सिल्क, बांस, काजू, वाद्य यंत्र निर्माण, डोकरा और पैटकर पेंटिंग जैसे क्षेत्रों में स्थानीय हुनर और संसाधनों का सही उपयोग कर लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।लक्ष्य: रोजगार और आत्मनिर्भरताअधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इन क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए ग्रामीणों और युवाओं को रोजगार एवं आय का बेहतर अवसर उपलब्ध कराया जाए।