इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान का राजनीतिक में प्रवेश

पाकिस्तान की सियासत में जल्द नई हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अपनी राजनीतिक पार्टी ‘पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी’ बनाने का ऐलान किया है। पत्रकार से नेता बनने जा रहीं रेहम ने कहा कि अब वह अपनी शर्तों पर राजनीति में उतर रही हैं और उनकी पार्टी जनता की आवाज बनेगी। उन्होंने सत्ताधारी वर्ग को जवाबदेह बनाने और वंशवादी राजनीति खत्म करने का संकल्प लिया है। साथ ही पाकिस्तान में पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी पर भी गहरी चिंता जताई है।