टाटा स्टील में फिर विवाद‚ हेड स्पोर्ट्स का इस्तीफा चर्चा में

Oplus_16908288
सर्च न्यू , सच के साथ : जमशेदपुर – टाटा स्टील के स्पोर्ट्स विभाग में इन दिनों हलचल तेज़ हो गई है। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैनात हेड स्पोर्ट्स विभूति अडेसरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और टाटा के आचार संहिता
(Code of Conduct) के उल्लंघन के आरोप सामने आए थे, जिसके बाद कंपनी स्तर पर की गई जांच में कई बातें स्पष्ट हुईं और अंततः उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।बताया जा रहा है कि विभूति अडेसरा पर वेंडर से अनुचित लाभ लेने और कंपनी के गेस्ट हाउस के अनुचित प्रयोग जैसे गंभीर आरोप लगे थे।
इन सभी मामलों की आंतरिक जांच हुई, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा और एक मेल के ज़रिये अपने कार्यकाल की सराहना करते हुए टीम को धन्यवाद कहा।इस्तीफे के बाद जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चीफ स्पोर्ट्स मुकुल चौधरी, हेमंत गुप्ता, कृपाल सिंह, रेणु भदोरिया, बिन्नी भगत, सतीश सिंह, संजय मिश्रा, दिनेश रक्षित सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
हालांकि, उनके इस्तीफे की औपचारिक वजह पर अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।विभूति अडेसरा के कार्यकाल में लिए गए कई निर्णय विवादों में रहे थे, जिससे विभाग की छवि पर असर पड़ा। अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि वह एक ऐसे खास व्यक्ति के प्रभाव में थीं, जिसके माध्यम से कई संदिग्ध फैसले कराए गए। इन घटनाओं के चलते विभाग में असंतोष और अविश्वास का माहौल बन गया था।
अब तक उनके स्थान पर किसी नए हेड की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे स्पोर्ट्स विभाग में नेतृत्व को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। कंपनी प्रबंधन की चुप्पी और विभाग में आए दिन उठते सवाल, इस घटनाक्रम को और भी संवेदनशील बना रहे हैं।