दिल्ली के अपोलो में भर्ती ,रामदास सोरेन के इलाज में जुटी विशेषज्ञों की टीम हर पल निगरानी

Oplus_16908288
नई दिल्ली/रांची: झारखंड के स्कूली शिक्षा और निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन इन दिनों राजधानी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। हालांकि, डॉक्टरों की मानें तो उनकी स्थिति गंभीर जरूर है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कई टीमें उनके इलाज में दिन-रात जुटी हैं और मंत्री की सेहत से जुड़े हर मापदंड पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।रामदास सोरेन को जमशेदपुर से एयर लिफ्ट कर विशेष विमान के माध्यम से दिल्ली लाया गया था। उनके साथ उस वक्त झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी भी मौजूद थे।
तब से लेकर अब तक कुणाल सारंगी लगातार अपोलो अस्पताल में मंत्री के साथ बने हुए हैं।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद इस पूरे मामले पर गंभीरता दिखाई है। उन्होंने कुणाल सारंगी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे दिल्ली में ही बने रहें और मंत्री रामदास सोरेन की सेहत को लेकर हर अपडेट पर नजर रखें।इस बीच एक भावनात्मक पहलू भी सामने आया है।
बताया गया है कि अपने गुरुजी के निधन के बाद भी कुणाल सारंगी रांची वापस नहीं लौट सके, क्योंकि वे मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वे लगातार मंत्री की स्थिति की जानकारी साझा कर रहे हैं और पार्टी के साथ-साथ जनता को भी अपडेट दे रहे हैं।फिलहाल पूरे झारखंड में मंत्री की तबीयत को लेकर चिंता का माहौल है, और सभी उनकी शीघ्र स्वस्थता की कामना कर रहे हैं।