पोटका के जेएफसी गोदाम में मरम्मत कार्य के दौरान 40 फीट ऊंचाई से गिरा मजदूर, सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी का आरोप

जमशेदपुर (पोटका):पोटका प्रखंड परिसर स्थित जेएफसी (JFC) गोदाम में मरम्मत कार्य के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर शुकरा सरदार लगभग 40 फीट ऊंची एस्बेस्टस की छत पर बिना किसी सेफ्टी बेल्ट के कार्य कर रहा था और अचानक नीचे गिर गया।
घायल मजदूर को आनन-फानन में पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) रेफर कर दिया गया।प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य मजदूरों के अनुसार, यह काम डीएस कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दिनेश सिंह की देखरेख में चल रहा था, लेकिन किसी भी मजदूर को हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट या अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे।
मजदूरों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से उन्हें बिना किसी सुरक्षा के ऊंचाई पर काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। राजेश सरदार, राजेन सरदार, रोहित सरदार और लख्खी चरण सरदार सहित कई मजदूरों ने ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हादसे के बाद मजदूरों में आक्रोश फैल गया है और उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया होता, तो यह घटना रोकी जा सकती थी।प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर भी सवाल उठ रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि जान जोखिम में डालकर कार्य करवाना एक गंभीर अपराध है और इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।