October 19, 2025

बख्तियारपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी‚ डेढ़ लाख की मिलावटी मिठाई जब्त

IMG_20250807_110206-1080x570

सर्च न्यूज़ सच के साथ – पटना/बख्तियारपुर। बिहार के पटना ज़िले के बख्तियारपुर प्रखंड में त्योहारी सीजन की आड़ में मिलावटखोरी करने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को विभाग की टीम ने रानीसाराय हाट क्षेत्र स्थित एक मिठाई निर्माण इकाई पर छापा मारा, जहां से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये की मिलावटी मिठाइयाँ जब्त की गईं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पाया गया कि दुकान में जो मिठाइयाँ बनाई और बेची जा रही थीं, वे न केवल घटिया क्वालिटी की थीं, बल्कि स्वास्थ्य मानकों पर भी पूरी तरह फेल थीं। दुकान संचालक के पास कोई वैध लाइसेंस भी नहीं था, जिसके चलते उसे मौके पर ही सील कर दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि दुकान में 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिठाइयाँ बेची जा रही थीं, जिनमें घटिया किस्म की सामग्री और रंगों का इस्तेमाल हो रहा था। ये मिठाइयाँ मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती थीं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि त्योहारी सीजन में इस प्रकार के मिलावटी उत्पादों को लेकर विभाग अलर्ट मोड पर है। उन्होंने कहा कि लोगों की सेहत से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में और भी ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी।प्रशासन की ओर से यह भी संकेत दिया गया है कि मुनाफाखोरी और मिलावट में लिप्त दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे मिठाई खरीदते समय गुणवत्ता और लाइसेंस की जांच जरूर करें।