गोलमुरी मंडल में महापुरुषों, युद्धवीरों और शहीदों के प्रतिमा स्थल में चलाया स्वच्छता अभियान, माल्यार्पण कर किया नमन

सर्च न्यूज़ सच के साथ – महापुरुषों, युद्धवीरों और शहीद सैनिकों के सम्मान के साथ उनके वीर गाथा से प्रेरणा लेना जरूरी_ दिनेश कुमार भाजपा झारखंड प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत आज गोलमुरी मंडल के द्वारा प्रातः अपने क्षेत्र में स्थापित महापुरुषों, युद्धवीरों, शहीदों के प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाने के क्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ बाबा साहब भीम राव आंबेडकर, वीर शिरोमणि बाबा
चौहरमल और पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया और माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर सभी को नमन किया गया, स्वच्छता अभियान चलाने वाले टोली में शामिल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से राष्ट्रीय धरोहर का सम्मान किया है हमारी पार्टी राष्ट्र ध्वज के साथ हमेशा से देश के लिए समर्पित रहे महापुरुषों और शहीदों को सम्मान देने के लिए जानी जाती है
कार्यकर्ताओं के मन में भी अपने महापुरुषों द्वारा किए गए क्रिया कलाप की जानकारी होना आवश्यक है देश को आजादी दिलाने पड़ोसी मुल्क से रक्षा करने में जिन युद्ध वीरों और सैनिकों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया उनको नमन करना और उनकी वीर गाथा को स्मरण करना जरूरी है।
आज के स्वच्छता अभियान टोली में प्रोबीर चटर्जी राणा, सुशांतो पंडा, अशोक सामंता, बंटी अग्रवाल, बी श्रीनिवास राव, उमेश गिरी, राकेश गिरी, मनी मोहंती, मोहम्मद नौशाद, नौशाद खान, राकेश गिरी, शैलेन्द्र कुमार, संदीप अईच, रहमान, कपिल कुमार, दिलीप प्रमाणिक, अनिल सिंह, जय सिंह, बंटी बंजारे, राजेश कुमार, उमेश प्रसाद, शंकर राव आदि उपस्थित थे।