रांची में हुई झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा, कई अहम फैसले लिए गए

सर्च न्यूज़ सच के साथ – रांची : स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) की नई कमेटी के गठन के बाद पहली वार्षिक आमसभा आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।इस दौरान 8 वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों, 2 आईएएस, 2 आईपीएस अधिकारियों समेत कुल 29 लोगों को आजीवन सदस्यता प्रदान की गई।
वहीं संसाधनों के दुरुपयोग और नियमों के उल्लंघन के आरोप में रणजीत सिंह और उनके भाई संतोष सिंह की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई।पूर्व क्यूरेटर एस.बी. सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, नई चयन समितियों की भी घोषणा की गई—सीनियर समिति का नेतृत्व मनीष वर्धन करेंगे, जूनियर समिति की कमान राहुल शुक्ला को मिली और महिला समिति की चेयरपर्सन कविता राय बनीं।साथ ही, जस्टिस अजय कुमार बिष्ट को सत्र 2025-26 के लिए ओम्बुड्समैन एवं नैतिकता अधिकारी नियुक्त किया गया।