₹11,000 करोड़ की सौगात: दिल्ली वासियों को जाम से राहत दिलाने के लिए पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-2 का किया उद्घाटन

सर्च न्यूज़ सच के साथ-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें दिल्ली खंड का द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) शामिल हैं। इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम से राहत मिलने के साथ ही यात्रा समय भी कम होगा।
दिल्ली विकास की नई पहचानपीएम मोदी ने कहा, “थोड़ी देर पहले दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड की कनेक्टिविटी मिली है। इससे दिल्ली, गुरुग्राम और पूरे NCR के लोगों की सुविधा बढ़ेगी। ऑफिस और फैक्ट्री आना-जाना आसान होगा। व्यापारी, कारोबारी और किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
आज दिल्ली विकास की क्रांति की साक्षी बनी है।”ग्रीन दिल्ली की ओर कदमपीएम मोदी ने बताया कि अर्बन एक्सटेंशन रोड बनाने में लाखों टन कचरे का उपयोग किया गया है।
इस पहल से न केवल कूड़े के पहाड़ कम होंगे बल्कि ‘ग्रीन दिल्ली-क्लीन दिल्ली’ अभियान को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब तक दिल्ली में 650 इलेक्ट्रिक बसें शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही यह संख्या 2,000 के पार जाएगी।सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम की दूरदर्शिता की सराहनादिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह दूरदर्शी नेता हैं जिनकी सोच में हर नागरिक शामिल है।
उनके नेतृत्व में हर प्रदेश और हर नागरिक बराबरी से विकास का हिस्सा बन रहा है।”पिछली सरकारों पर निशानापीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को बर्बादी की ओर धकेला। उन्होंने सफाईकर्मियों के हितों का जिक्र करते हुए बताया कि पहले के कानूनों में एक माह काम पर अनुपस्थित रहने पर सफाईकर्मियों को जेल तक भेजा जा सकता था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ऐसे अन्यायपूर्ण कानूनों को खत्म कर रही है।