आगामी नैक के लिए आई.क्यू.ए.सी. की बैठक सम्पन्न

विश्वविद्यालय को बेहतर ग्रेड दिलाना हमारी प्राथमिकता – डाॅ. अंजिला गुप्ता
प्रेस विज्ञप्ति / 30-07-2025
चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के कान्फ्रेंस हाॅल में बुधवार को कुलपति डाॅ. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय द्वारा गठित नए आई.क्यू.ए.सी सेल की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर सदस्स्य के रुप में आईपीएस अधिकारी अनिमेष नेथानी भी इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ रंजीत कुमार कर्ण ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आई.क्यू.ए.सी के उद्देश्यों को बताते हुए विश्वविद्यालय के वर्तमान ग्रेड को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। ध्यातव्य है कि विश्वविद्यालय को अगला नैक 2027 तक में करा लेना आवश्यक है।
इस हेतु विश्वविद्यालय ने अनुभवी शिक्षकों को नैक सदस्यों के रूप में चयनित किया है। इस बैठक में सभी नवनियुक्त आइक्यूएसी सदस्यों का परिचय सत्र आयोजित किया गया।
साथ ही आइक्यूएसी के गतिविधियों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए सभी सदस्यों को दिशा निर्देश दिया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय को बेहतर ग्रेड दिलाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी सदस्यों को एक हफ्ते के अंदर नैक की कार्यसूची बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नैक के मद्देनजर सभी सदस्यों को जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान किया जाएगा ।
इस बैठक में प्रोक्टर डॉ. राजेंद्र भारती, सीसीडीसी डॉ आर के चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ संजय यादव, कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल, डॉ सुनील मुर्मू, डॉ नितीश कुमार महतो ,डॉ शोभित रंजन, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ मगुनी महाकूड़, डाॅ. सोमनाथ कर, डॉ मयंक प्रकाश एवं प्रो दानगी सोरेन सम्मिलित हुए । सभा का संचालन डॉ रंजीत कुमार कर्ण ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन छात्र अधिष्ठाता डॉ. संजय यादव ने किया। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर ए.के झा ने दिया।