October 19, 2025

हेमकुंड पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मना स्वतंत्रता दिवस, बच्चो ने प्रस्तुत किए मनमोहक देशभक्ति गीत और नृत्य

IMG-20250815-WA0141

सर्च न्यूज सच के साथ : जमशेदपुर

गोलमुरी स्थित हेमकुंड पब्लिक स्कूल में 79 वा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के निदेशक श्री पारस नाथ मिश्रा और टीनप्लेट गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सुरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी।
विद्यालय के निदेशक श्री पारस नाथ मिश्रा ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों लोगों की कुर्बानी से आजादी हमे मिली है जिसका सदुपयोग हमें करना है और कर्तृत्व के प्रति जागरूक होना है ।
टीनप्लेट गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सुरजीत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो को अपने माता पिता के बात को दिल से नहीं लगाना चाहिए , माता पिता के प्रति आदर रखना और देश के लिए उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करना होगा ।
विद्यालय के बच्चो ने मनमोहक देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया ।