October 18, 2025

भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर एक बार फिर से FIFA बैन का खतरा

IMG-20250827-WA0023(1)

सर्च न्यूज , सच के साथ :स्पोर्ट्स डेस्क :

देरी से हो सकता है भारत फुटबॉल का बड़ा नुकसान

भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर एक बार फिर से FIFA बैन का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर AIFF ने 30 अक्टूबर तक अपना नया संविधान पास नहीं किया, तो FIFA और AFC (एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन) भारत को निलंबित कर सकते हैं।

इस संभावित बैन के बाद भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम और देश के क्लब इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के मौके सीमित हो जाएंगे।

FIFA और AFC ने साफ चेतावनी दी है कि तय समयसीमा में संविधान का रैटिफिकेशन जरूरी है। अगर AIFF ने समय रहते यह कदम नहीं उठाया, तो भारतीय फुटबॉल को एक बार फिर से बैन झेलना पड़ सकता है, जैसा पहले 2022 में हुआ था।

खिलाड़ियों और फैंस का मानना है कि यह भारत में फुटबॉल के विकास के लिए बड़ा नुकसान होगा। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि महासंघ समय रहते क्या कदम उठाता है।