October 19, 2025

बीबीसी की कार्यप्रणाली व इंटर्नशिप प्रोग्राम की मिली जानकारीकरीम सिटी कॉलेज में कार्यक्रम

IMG-20250821-WA0053

सर्च न्यूज ,सच के साथ :जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के प्रशिक्षण प्रभारी इकबाल अहमद व न्यूज़ प्रेजेंटर रिपोर्टर प्रेरणा ने कॉलेज के विद्यार्थियों को बीबीसी की कार्य प्रणाली और इंटर्नशिप प्रोग्राम की जानकारी दी. इस दौरान मास कम्युनिकेशन व अन्य विभाग के विद्यार्थियों को पत्रकारिता की बारीकिया सिखाई गई तथ्य और सत्य के साथ खड़े रहने की चुनौतियों पर भी चर्चा हुई.
इकबाल अहमद ने कहा कि असल पत्रकारिता कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार करते हैं जहां उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होता.
प्रेरणा ने कावड़ यात्रा पर अपनी रिपोर्टिंग के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि असली भारत के दर्शन ग्रामीण क्षेत्रों में होते हैं जहां आज भी राजनीति पर भाईचारा हावी है. उन्होंने विद्यार्थियों को राजनीतिक सामाजिक परिवर्तनों के प्रति चौकन्ना रहने की सलाह दी.
अतिथियों के व्याख्यान के बाद प्रश्न उत्तर सत्र रखा गया जिसमें बच्चों ने पत्रकारिता और एआई के संबंध पर सवाल पूछे जिसका अतिथियों ने उत्तर दिया.
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने इकबाल अहमद व प्रेरणा का स्वागत किया. अतिथियों का परिचय मास कम्युनिकेशन विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर नेहा तिवारी ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सैय्यद साजिद परवेज और सैय्यद शहजेब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वहीं पर कॉलेज के फैकल्टी व बड़ी संख्या में मास कम्युनिकेशन के साथ सी ए, आईटी , बीबीए, इंग्लिश और इतिहास के विद्यार्थी मौजूद हुए.