October 18, 2025

भारतीय सैनिकों का पराक्रम शब्दों में बयां करना मुश्किल : अर्जुन मुंडा, टेल्को राम मंदिर सभागार में पूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल दिवस

IMG-20250803-WA0127

सर्च न्यूज , सच के साथ ::

जमशेदपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया, जिसके लिये टेल्को राम मंदिर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. उनके साथ अन्य अतिथियों में टाटा मोटर्स के जीएम जीवराज संधू, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, शिवशंकर सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा आदि शामिल थे. सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया. इसके उपरांत कारगिल युद्ध के 30 युद्ध वीरों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेंटकर उनका आभार जताया.
इस अवसर पर श्री मुंडा ने कहा कि कारगिल में भारतीय सैनिकों ने जिस पराक्रम का परिचय दिया, उसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता. सैनिकों ने पहाड़ की चोटियों को पाकिस्तानी सैनिकों से मुक्त कराने के लिए शहादत दी और बहादुरीपूर्वक हमने अपनी जगह वापस पा ली. ऐसा दुर्गम युद्ध शायद ही इस दुनिया में लड़ा गया होगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति नृत्य, गीत एव नाट्य कार्यक्रमों की प्रस्तुत की गई. वीर रस से सराबोर कविताओं ने सबका मन मोह लिया. इसके पश्चात कारगिल युद्ध नायक मानिक वर्धा ने युद्ध का जीवंत दृश्य बताया. कार्यक्रम का संचालन के के ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन संगठन के अध्यक्ष विनय यादव ने किया. आयोजन में परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव, महामंत्री जितेन्द्र कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती के राजीव कुमार, सुभाष, वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के हरि सिंह राजपूत, चंद्र शेखर सहाय, कुंदन सिंह, प्रवीण कुमार पांडे, दीपक शर्मा, उमेश शर्मा, अनुपम संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह आदि के नाम शामिल है.

हर भारतीय के लिए गर्व का दिन : काले
श्री काले ने कहा कि धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए जब भी हाथ उठते हैं तो विजय निश्चित होती है, भले ही परिस्थिति कितनी ही विपरित क्यों न हो. आज से 26 वर्ष पूर्व कारगिल की चोटियों पर घुसपैठ कर बैठे पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सेना के रणबांकुरों ने अपने पराक्रम से उनके दांत खट्टे कर दिए थे.

कार्यक्रम में इन्हें मिला सम्मान
समारोह में अतिथियों ने कई पूर्व सैनिक व वीर नारियों को भी सम्मानित किया. उनमें सीमा देवी, दुर्गावती देवी, कारगिल युद्ध वीर हवलदार मानिक वर्धा, जसवीर सिंह, रणेश शरण, नवीन कुमार, दुर्गावती देवी, सीमा देवी, पद्म, आशीष राय, उमा माहेश्वरी, मोहन आदि के नाम शामिल है.