October 18, 2025

जुगसलाई को मिली अत्याधुनिक डेंटल केयर की सौगात, आधुनिक तकनीक से लैस “अग्रवाल डेंटल केयर” का भव्य शुभारंभ

Oplus_16908288

Oplus_16908288

जमशेदपुर, 24 जुलाईजुगसलाई क्षेत्र को सोमवार को एक नई सौगात मिली जब डॉ. प्रतीक अग्रवाल द्वारा स्थापित अत्याधुनिक “अग्रवाल ओरल एंड डेंटल केयर” क्लिनिक का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर पश्चिम के विधायक मंगल कालिंदी ने फीता काटकर इस क्लिनिक का शुभारंभ किया।

यह क्लिनिक एमई स्कूल रोड स्थित आईडीबीआई बिल्डिंग में खोला गया है, जहां अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त दंत चिकित्सा सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। इनमें डिजिटल एक्स-रे, रूट कैनाल ट्रीटमेंट, स्केलिंग, दांतों की सफाई और सौंदर्याकरण जैसी सेवाएं शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह में शहर के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, चिकित्सक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।डॉ. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल इलाज देना नहीं, बल्कि समाज की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि हाल ही में डॉक्टर्स डे के अवसर पर उन्होंने निःशुल्क डेंटल जांच शिविर आयोजित किया था, जिसमें 50 से अधिक लोगों की जांच की गई थी।

शिविर में शामिल लोगों के लिए उन्होंने अपने क्लिनिक में आजीवन निःशुल्क परामर्श देने की घोषणा की थी।डॉ. अग्रवाल ने भरोसा जताया कि “अग्रवाल ओरल एंड डेंटल केयर” हर वर्ग के लिए सुलभ, भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा।