जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा‚ सीआरपीएफ बस गिरी 200 फीट गहरी खाई में

सर्च न्यूज़ सच के साथ – उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 3 जवान शहीद हो गए और 15 जवान घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन की बस बसंतगढ़ की ओर जा रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। हादसे के वक्त बस में कुल 18 जवान सवार थे।
अचानक वाहन चालक से नियंत्रण खो गया, जिससे बस गहरी खाई में लुढ़क गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
कई जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।हादसे पर शोक जताते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “कुछ जवानों के बलिदान की खबर से मन बहुत दुखी है। मैंने उधमपुर की डीसी सलोनी राय से बात की है और राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है।”यह हादसा एक बार फिर दर्शाता है कि देश की सुरक्षा में तैनात जवान किस तरह जोखिमपूर्ण हालात में अपनी ड्यूटी निभाते हैं। पूरा देश इन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।