October 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 60 की मौत, राहत-बचाव अभियान जारी

1000266587-768x432

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिसौती गांव में बादल फटने की भयावह घटना में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।राहत-बचाव में जुटी टीमेंराष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), अर्धसैनिक बल, सेना और राष्ट्रीय राइफल्स के जवान मिलकर बचाव कार्य चला रहे हैं। अब तक 167 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही, लेकिन जमीनी स्तर पर अभियान तेज़ी से जारी है।.

क्षति और बाधाएंबादल फटने से पुल और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे राहत दलों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में समय लग रहा है। पांच टुकड़ियां — कुल 300 जवान — स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के साथ मिलकर लगातार काम कर रही हैं।मचैल माता मंदिर के पास हादसायह आपदा मचैल माता मंदिर के समीप घटी, जो किश्तवाड़ से लगभग 90 किलोमीटर दूर और 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

हादसे के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु टेंटों में ठहरे हुए थे। अचानक आए सैलाब ने कई लोगों को बहा दिया।लापता की तलाश जारीबचाव दल मलबे और पानी में फंसे लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की है।