October 20, 2025

जमशेदपुर: राखी मनाने आए बुजुर्ग की ट्रेन हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम

1000257680-768x432

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर : के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा रेलवे फाटक के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय सरजमदा निवासी देवकी कलेज की मौत हो गई। वे टाटा मोटर्स के स्थायी कर्मचारी रह चुके थे और करीब पांच साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवकी कलेज को सुनने में समस्या थी, जिसके कारण वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए। स्थानीय लोगों ने उन्हें आवाज देकर सावधान करने की कोशिश की, लेकिन तब तक हादसा हो गया।जानकारी के मुताबिक, देवकी कलेज अपनी बेटी के घर जोजोबेड़ा में राखी मनाने आए थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। परसुडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।