October 17, 2025

कार्यकाल खत्म, बिना अनुमति के संयोजक कमिटी का गठन असंवैधानिक

IMG-20250912-WA0001

आदिवासी मुंडा समाज की बैठक सम्पन्न

जमशेदपुर : आदिवासी मुंडा समाज चुनाव संचालन समिति की बैठक बारीडीह जाहेराटोला प्रांगण में समाज की वरिष्ठ सदस्य गीता मुण्डा की अध्यक्षता में हुई, जिसमे काफी संख्या में समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए और संगठन के भविष्य, चुनावी प्रक्रिया तथा संवैधानिक व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सत्र 2022–2025 की केंद्रीय समिति का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है, इसके बावजूद आम सभा की अनुमति के बिना गठित की गई संयोजक समिति को समाज ने असंवैधानिक मानते हुए निरस्त कर दिया. साथ ही राम सिंह मुण्डा द्वारा बनाई गई चुनावी संयोजक समिति को भी पूरी तरह अवैध और असंवैधानिक करार देते हुए खारिज किया गया. इस निर्णय को समाज के सभी सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ और इसे संगठन की लोकतांत्रिक मजबूती के लिए आवश्यक कदम माना गया.
बैठक में तय हुआ कि आनेवाले समय में समाज की सभी गतिविधियाँ संविधानिक प्रक्रिया के तहत ही सम्पन्न की जाएँगी. इस क्रम में सबसे पहले शाखा समितियों के चुनाव कराए जाएंगे और उसके बाद केंद्रीय समिति के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे. प्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक होगी, ताकि समाज में किसी भी प्रकार का भ्रम या विवाद न रह सके.
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि बिना आम सहमति और संविधान के विरुद्ध गठित किसी भी समिति को समाज किसी भी परिस्थिति में मान्यता नहीं देगा. मौके पर समाज के चंद्र मोहन नाग, परशुराम सामंत, रतन सामंत, शंकर टूटी, देवराज मुण्डा, प्रकाश सांडिल, रामधन बासा, रोशन नाग, दक्षिण जोड़ा, विकास सामंत, जीतराय नाग, विजय सांडिल, गीता सांडिल, सीमा कच्छप, राजश्री नाग, सुमित सिंह मुण्डा सहित अन्य कई सदस्य शामिल थे.