कदमा : 900 सीटों को ऑडिटोरियम व 500 सीटों का हॉल होगा ‘रतन’ को समर्पित
एडीएल सोसाइटी में गणेशोत्सव पर प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे टाटा स्टील के वीपीसीएस सुंदर रामम, किया निरीक्षण
जमशेदपुर : टाटा ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा की स्मृति में उनके ही नाम पर कदमा स्थित एडीएल सोसायटी सनशाइन स्कूल में अत्याधुनिक ऑडिटोरियम व मल्टीपर्पस हॉल बनाया जाएगा, जिसका निर्माण वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सोसायटी की ओर से रविवार को स्कूल परिसर में गणपति पूजन पर आयोजित प्रसाद ग्रहण करने पहुँचे टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) डी बी सुन्दर रामम, उनकी धर्मपत्नी, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष व सोसायटी के ट्रस्टी आर रवि प्रसाद ने उक्त निर्माणाधीन हॉल का निरीक्षण किया. उनका अभिवादन सोसायटी के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव व सचिव एम कमल कुमार ने किया.
मौके पर श्री सुन्दर रामम ने सोसाइटी के कार्यप्रणाली की सराहना की. कहा कि सभी समाज के लोगों को अपनी सभ्यता व संस्कृति पर गर्व करने के साथ साथ झारखंड के कल्चर को भी इंटीग्रेट करना चाहिए. जहां भी समाज हित मे कार्य होगा, कंपनी वहां साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने स्कूल परिसर में बन रहे हॉल की उपयोगिता बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए करने की बात कही.
सोसायटी के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव ने कहा कि ऑडिटोरियम 900 सीटों का होगा जबकि मल्टीपर्पस हॉल 500 सीटों का बन रहा है जिसमें स्कूल के साथ-साथ शहरवासियों को भी सुविधा मिलेगी. ऑडिटोरियम के बेसमेंट में एकसाथ 70 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा रहेगी. ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वार्षिक उत्सव, शैक्षणिक समारोह व अलग-अलग तरह की कार्यशालाएं आयोजित की जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि सोसायटी का यही प्रयास है कि स्कूल को शैक्षणिक रूप से बेहतर बनाने के साथ स्कूल का भी विकास करना जरूरी है. मौके पर सोसाइटी के कई पदाधिकारी व अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
