October 22, 2025

रंग भरने में आदित्या व निशाना लगाने में खुशबू रहीं अव्वल

IMG-20250920-WA0004

अग्रसेन जयंती पर मानगो व जुगसलाई में प्रतियोगिताएं

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित किए जा रहे सप्ताहव्यापी श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को मानगो शाखा द्वारा श्री राजस्थान भवन मानगो में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. इस दौरान समाज में विभिन्न रूप में अपनी सेवाएं देनेवाले अभिभावकों बुजुर्गों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
रंग भरो प्रतियोगिता में प्रथम-आदित्या अग्रवाल, द्वितीय-मुस्कान अग्रवाल, तृतीय-रुहानिका बंशल रहीं. निशाना लगाओ प्रतियोगिता में प्रथम-खुशबू अग्रवाल, द्वितीय-नैंसी चौधरी, तृतीय-राशि रहीं. सबसे तेज कौन प्रतियोगिता में प्रथम-प्रथम डांगा, द्वितीय-संगीता अग्रवाल, तृतीय-गुडिय़ा अग्रवाल रहीं. इसके अलावा दो प्रतियोगिता अंदाजा लगाओ इनाम पाओ और रामायण महाभारत पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मनोज केजरीवाल, ललित डांगा, नरेश चौधरी, जीतू अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, शिमान्त अग्रवाल, नारायण सुरेखा, प्रियंका गुप्ता, नीतू अग्रवाल, राधा केजरीवाल, स्वेता अग्रवाल आदि मौजूद थे. वहीं जुगसलाई शाखा द्वारा ऋषि भवन में बैडमिंटन, चेस, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जुगसलाई शाखा अध्यक्ष दिलीप कांउटिया, सचिव मनोज गोयल की देखरेख में सम्पन्न हुआ.