October 18, 2025

सोनू बने अध्यक्ष, चंदन को महासचिव का जिम्मा

IMG-20250826-WA0010


आजसू छात्र संघ का गठन

जमशेदपुर, 26 अगस्त : एल बी एस एम कॉलेज आजसू छात्र संघ का कमेटी गठन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि छात्र नेता दीपक पाण्डेय शामिल हुए. उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अंग वस्त्र पहना कर बधाई दी ओर छात्र हित काम करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम का संचालन सोनू कुमार एवं अध्यक्षता ज्योति कुमारी ने की. इस अवसर पर साथ महाविद्यालय में मूलभूत सुविधा के लिए कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में महाविद्यालय में साफ सफाई, पीने का शुद्ध पानी, शौचालय की गंदगी को साफ करवाने, कॉलेज गेट गार्ड की नियुक्ति, डिग्री छात्रों को पहचान पत्र बनाना, छात्र संघ चुनाव के कोल्हान विवि तक प्रस्ताव भेजना आदि शामिल है.
कॉलेज कमेटी के पदाधिकारियों में प्रभारी-कन्हैया प्रसाद. अध्यक्ष-सोनू कुमार. महासचिव-चंदन कुमार पात्रो. वरीय उपाध्यक्ष-ईशा कुमारी व नीरज कुमार. उपाध्यक्ष-आकाश कुमार, अंशु कुमार साहू व ज्योति कुमारी शर्मा. सचिव-अनुष्का कुमारी, अंकित कुमार व निधि मिश्रा. मीडिया प्रभारी-पायल कुमारी. कोषाध्यक्ष-सना परवीन. सदस्य ज्योति कुमारी सहित कई छात्र छात्रा को पद सौंपा गया.