सुदेश की मौजूदगी में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर मंथन
चांडिल में आजसू पार्टी की कोल्हानस्तरीय बैठक
जमशेदपुर : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस झारखंडी जनता में विभेद पैदा कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते है. आजसू झारखंडी जनता को बांटने की साजिश नाकाम करेगी. वे आज चांडिल चिलगु स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कोल्हानस्तरीय बैठक में बोल रहे थे. घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी ने एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित करने हेतु व्यापक रणनीति तैयार की.
बैठक के उपरांत श्री महतो पत्रकारों को जानकारी दी कि पार्टी के प्रधान महासचिव एवं पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा केंद्रीय महासचिवद्वय हरे लाल महतो एवं सागेन हांसदा को सह प्रभारी बनाया गया है. श्री सुदेश महतो ने अंत में कहा कि आजसू पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर घाटशिला उपचुनाव में श्री बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित करेगी. बैठक में पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो, हरेलाल महतो, सागेन हांसदा, सपन सिंहदेव, नंदू पटेल, रांची जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, संजय मेहता, राजू कर्मकार, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, सत्यनारायण महतो सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
चाईबासा में बच्चों की मौत सरकार की नाकामी
चाईबासा में एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन से बच्चों की मौत पर श्री महतो ने कहा कि यह सरकार की संस्थागत लापरवाही का परिणाम है. यह एक डॉक्टर की नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता है. दो लाख रुपये का मुआवजा किसी की जान की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती. वर्तमान सरकार को पीड़ित परिवारों के साथ संवेदनशीलता दिखाते हुए खड़ा होना चाहिए और इस घटना की जिम्मेदारी तय कर जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए.
