December 1, 2025

अक्षय नवमी पर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद

IMG-20251030-WA0003

● टेल्को आमबगान छठ पूजा समिति

जमशेदपुर : टेल्को आमबगान छठ पूजा समिति की ओर से गुरुवार को आमबगान मैदान में अक्षय नवमी पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया. संजय सिंह हितैषी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आंवला पेड़ के नीचे सुबह से ही महिलाएं अक्षय नवमी पर पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंची थी. समिति के संजय सिंह हितैषी ने बताया कि यहां पर बैठाकर भोग खिलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. उसी का वे भी निर्वहन कर रह हैं. महिलाएं पूजा पाठ करती हैं. उसके बाद महाप्रसाद ग्रहण करती हैं. मौके पर पूर्व विधायक अरविद सिंह, झारखंड क्षत्रिय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू सिंह, शिवशंकर सिंह, राजेश सिंह उर्फ बम, जिला पार्षद डॉ कविता परमार, मंजू सिंह, मुकेश राय, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, बिनोद सिंह, परितोष सिंह आदि मौजूद थे.