दीपावली के पूर्व महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की मांग

जमशेदपुर : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) के प्रांतीय अध्यक्ष विमल कुमार सिंह और प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दीपावली के पूर्व केंद्र सरकार की भांति राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की मांग की है. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है जिसके तहत केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है. कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य कर्मियों एवं पेंशन भोगियों को दीपावली एवं छठ के शुभ अवसर के पूर्व महंगाई भत्ता घोषणा करती है तो कर्मचारियों में हर्ष एवं उल्लास का माहौल बना रहेगा.