October 22, 2025

गुरुजी की याद में अर्जुन दास ने बनाई विशेष पेंटिंग

IMG-20250925-WA0006

सीएम को भेंट की, हेमंत हुए भावुक

जमशेदपुर : झारखंड की कला और संस्कृति को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाले सोनारी (जमशेदपुर) के युवा कलाकार अर्जुन दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में एक विशेष पेंटिंग बनाई. बुधवार की शाम रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में उन्होंने यह पेंटिंग राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेंट की. पेंटिंग देखते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भावुक हो उठे और कलाकार की प्रतिभा की खुलकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि झारखंड की मिट्टी में अपार प्रतिभा है. अर्जुन दास जैसे युवा कलाकार हमारी संस्कृति और विरासत को सहेज रहे हैं, राज्य सरकार सदैव ऐसे प्रतिभाओं के साथ खड़ी है. कलाकार अर्जुन दास ने कहा कि उनके लिए यह पल जीवनभर यादगार रहेगा, स्व. दिशोम गुरु मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं. उनकी स्मृति को कला के माध्यम से संजोना मेरे लिए गर्व की बात है. पेंटिंग बनाने के बाद अर्जुन दास ने बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल साडंगी से मिलकर मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी जिनकी मदद से मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने कार्यालय बुलाया और सम्मान दिया.