केंद्रीय इस्पात मंत्री से मिले मुंडा, बोकारो के विस्तारीकरण पर वार्ता

जमशेदपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान बोकारो इस्पात कारखाना के विस्तार परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई. करीब 20,000 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में कुछ कारणों से विलंब की स्थिति बनी हुई है. श्री मुंडा ने इसके त्वरित समाधान की आवश्यकता पर बल दिया. इस्पात मंत्री ने आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार के साथ जल्द ही एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि अटकी हुई प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया जा सके. विशेषज्ञों का मानना है कि इस परियोजना को गति मिलने से न केवल बोकारो बल्कि पूरे झारखंड में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.