जरुरतमंद बच्चों के चेहरों को मुस्कान दे रहा अर्पण परिवार : काले

बोड़ाम के ब्रजपुर पहुंचे सदस्य, बांटे दिवाली के उपहार
जमशेदपुर : सेवा, संवेदना और सामाजिक समरसता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘अर्पण’ परिवार ने बोड़ाम प्रखंड के ब्रजपुर गांव में ग्रामीणों संग दीपावली की खुशियां साझा की. इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच पूजन सामग्री, दीया-बाती, तेल, मिठाई, खोई, पटाखे और नए गर्म कपड़े वितरित किए. गांव में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर मुस्कान और उल्लास दिखी. दीपों की रोशनी के साथ पूरा वातावरण प्रेम, अपनापन और उत्साह से सराबोर हो गया.
अर्पण परिवार के सदस्यों ने कहा कि दीपावली सिर्फ घरों को रोशन करने का पर्व नहीं, बल्कि दिलों में उजाला भरने का अवसर है. समाज के हर वर्ग तक खुशियां पहुंचाना ही हमारे संगठन का उद्देश्य है. ग्रामीणों ने संस्था सराहना की और सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया. संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि यह टीम ज़रूरतमंद बच्चों के चेहरे को मुस्कान दे रहा है. इस सेवा कार्य को सफल बनाने में जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, प्रिन्स सिंह, घनश्याम भिरभरिया, धीरज चौधरी, विक्की तारवे, मोहन दास, सुमन कुमार, विकास गुप्ता, शुरू पात्रो, पिंटू भिरभरिया, अमित ठाकुर, मन्नू ढोके, रामा राव, दर्शन सिंह, अशुतोष बनर्जी, जीवन सिंहदेव, मनोज हलदर, काशीनाथ प्रधान, आकाश गोप, समर झा, हर्ष मूनका, सौरव चटर्जी, शेखर मुखी, बिट्टू मुखी, सूजल राव, सागर चौबे एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.