October 18, 2025

शहर के अंक ज्योतिषी संजय को स्टार स्ट्रो अवॉर्ड

IMG-20250825-WA0001


जमशेदपुर : कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में शहर के जाने-माने अंक ज्योतिषी एवं वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ संजय कश्यप को ”स्टार स्ट्रो अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ उपस्थित रहीं. उन्होंने संजय कश्यप को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि भारतीय परंपरा में ज्योतिष और वास्तु का विशेष स्थान है और इसे आधुनिक समय में भी जीवंत बनाए रखने में संजय कश्यप जैसे विद्वानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.
संजय कश्यप ने इस सम्मान के लिए आयोजकों और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा, जिससे वे भविष्य में भी लोगों की सहायता के लिए समर्पित रहेंगे. कार्यक्रम में देश भर से कई ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञों की उपस्थिति रही तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया.