October 21, 2025

एटीएम गार्ड्स ने लगाया डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी पर शोषण का आरोप

IMG-20251004-WA0001

विधायक सरयू के नाम पत्र सौंप मांगा न्याय

जमशेदपुर : डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी के एटीएम गार्ड्स ने डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ, एएलसी (चाईबासा) और आरबीओ (जमशेदपुर) पर शोषण करने का आरोप लगाया है. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को लिखे एक ज्ञापन में इन एटीएम गार्ड्स ने आरोप लगाया है कि डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी उनका खूब शोषण कर रही है. सरकार ने एटीएम गार्ड्स को 783 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करने का नियम बना रखा है लेकिन कंपनी इन्हें 504 रुपये के हिसाब से ही भुगतान कर रही है. इस ज्ञापन में 34 लोगों के दस्तखत हैं. श्री राय के अनुपस्थित रहने पर वरीय जदयू नेता आशुतोष राय ने ज्ञापन स्वीकार किया.
इन लोगों का आरोप है कि सरकारी नियमानुसार हर माह की सात तारीख को वेतन मिल जाना चाहिए लेकिन इन लोगों को महीना पूरा होने के 20-25 दिनों के बाद वेतन मिलता है. आरोप लगाया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ के बीच अब बिना टेंडर के ही एग्रीमेंट हो गया, जो कि अवैध है. पहले यह एग्रीमेंट 2022 से 2025 जनवरी माह तक था. एसबीआई ने बिना किसी एग्रीमेंट के डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ को 2025 से 2026 तक एग्रीमेंट रिन्यूअल कर दिया.
इस संबंध में आशुतोष राय ने कहा कि एसबीआई के आला अफसरों को देखना चाहिए कि डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ अपने अधीनस्थों को प्रताड़ित न करे. इससे बैंक और डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ की बदनामी हो रही है.