December 1, 2025

ऑस्ट्रेलिया में छठ पर्व लोक संस्कृति का जादू बिखेरेंगी नीतू

IMG-20251029-WA0002

● आईसीसीआर ने डॉ. नूतन को 12 सदस्यीय टीम के साथ भेजा

जमशेदपुर : लोक संस्कृति व आस्था का महान पर्व छठ एवं लोकगीतों की प्रस्तुति हेतु भारत सरकार की आईसीसीआर ने अंतरराष्ट्रीय लोकगायिका डॉ0 नीतू कुमारी नूतन को 12 सदस्यीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न पहुंच गई. वे 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक दीपावली, छठ पर्व एवं लोकसंस्कृति के जादू मेलबोर्न एवं सिडनी के सांस्कृतिक मंचो पर बिहार एवं भारत की पारंपरिक लोककला, लोकगीत एवं नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगी.
इस दौरान बिहार के चम्पारण की ‘ पीड़िया शैली एवं बिंबो लोक कला को नए संस्करण के साथ प्रस्तुति देंगे. इस उपलब्धि हेतु सम्पूर्ण भोजपुरी विकास मंच के महामंत्री प्रदीप सिंह भोजपुरिया ने लोकगायिका नीतू कुमारी नूतन को बधाई दी है. साथ ही भारत सरकार एवं आईसीआर का आभार प्रकट किया है.