October 23, 2025

बागबेड़ा परशुराम भवन के अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप

IMG_20250909_153727

सदस्यों ने खोला मोर्चा, डीसी को सौंपा 8 सूत्री ज्ञापन

जमशेदपुर : बागबेड़ा रोड नंबर एक स्थित परशुराम भवन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. मंगलवार को मामला डीसी के पास पहुंचा, जहां सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ जोरदार तरीके से मोर्चा खोलते हुए उन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा. डीसी की अनुपस्थिति में डीडीसी को यह ज्ञापन दिया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि एसडीओ को मामले की जांच का जिम्मा दिया जायेगा.
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हृदया नंद तिवारी ने आरोप लगाया कि विगत छह वर्षों से अध्यक्ष द्वारा चुनाव नहीं कराया जा रहा है. इस भवन का अध्यक्ष व्यावसायीकरण कर रहे हैं. गरीब जरूरतमंद ब्राह्मणों को भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई बार चुनाव कराने का मुद्दा उठाया गया, लेकिन अध्यक्ष यहां कुंडली मारकर बैठे हुए हैं. जहां सदस्यों की कोई पूछ नहीं हो रही है. इसलिए सदस्यों को यह परशुराम भवन को बचाने एवं अध्यक्ष की मनमानी, सदस्य के द्वारा चुनाव कराने एवं भवन का अधीक्षक कार्यालय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के संबंध में गोलबंद होना पड़ रहा है.
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी से निवेदन किया है है कि उपरोक्त मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जांच कर कर संस्था में हो रही अध्यक्ष की मनमानी पर अंकुश लगाने एवं नए सिरे से चुनाव कराने की पहल करें. ज्ञापन देने वाले सदस्यों में हृदयनंद तिवारी, रामनाथ पांडे, सुनील तिवारी, दशरथ दूबे, रंजय तिवारी, भोला पांडे, सुरेश पांडे, ओमकार झा, अरविंद पांडे, दीपक झा, कृष्ण कुमार उपाध्याय, नीतीश मिश्रा, आदि उपस्थित थे.