December 1, 2025

बाल कवियों की कविताएं ‘उड़ान’ का विमोचन 13 को

IMG-20251104-WA0015

जमशेदपुर : शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की स्वलिखित कविताओं से सजी पुस्तक बाल कवियों की कविताएं ‘उड़ान’ का विमोचन 13 नवंबर को शाम 4 बजे साकची स्थित रेड क्रॉस भवन सभागार में किया जाएगा. पुस्तक के विमोचन समारोह में अतिथि के तौर पर शहर के शिक्षाविद, साहित्यकार, समाजसेवी, पत्रकार अन्य लोग मौजूद रहेंगे.
‘उड़ान’ बाल कवियों का साझा संग्रह है. इस पुस्तक के लिए कविताओं का संकलन, संपादन और प्रस्तुति पत्रकार विकास श्रीवास्तव द्वारा किया गया है, जबकि संपादन सहयोग साहित्यकार वरुण प्रभात ने किया है. यह शहर और झारखंड में पहला मौका होगा जब स्कूली बच्चों की कविताओं की पुस्तक का प्रकाशन किया गया है. अब तक अखबार, पत्रिका या स्कूल की निजी पत्रिका में ही कविताओं का प्रकाशन होता रहा है. ‘उड़ान’ पुस्तक को लेकर स्कूली बच्चों में शिक्षकों में काफी उत्साह है और उन्होंने इसे एक बड़ी पहल कही है.