October 24, 2025

भवेश को अध्यक्ष व तपन को महासचिव का दायित्व

IMG_20250901_131350

झारखंड बंगाली समिति की आमसभा, शाखा की नई कार्यकारिणी गठित

जमशेदपुर : झारखंड बंगाली समिति की जमशेदपुर शाखा की वार्षिक आमसभा साकची हाई स्कूल में हुई, जिसका शुभारंभ शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वपन दासगुप्ता के स्वागत भाषण से हुआ. इसके पश्चात पिछले वर्ष दिवंगत सभी सदस्यों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया. महासचिव तपन सेनशर्मा ने वार्षिक सभा की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव और समर्थन के साथ अनुमोदित किया. इसके बाद वार्षिक प्रतिवेदन और लेखा-जोखा शाखा के सह-कोषाध्यक्ष सरोज सेन ने प्रस्तुत किया, जिसे चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया. विविध विषयों के अंतर्गत सदस्यों ने विभिन्न प्रस्ताव और प्रश्न उठाए, जिनका उत्तर अध्यक्ष मंडल द्वारा दिया गया.
उक्त सभा में नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. इसमे संरक्षक-शेखर डे, उपदेशक मंडली-अचिंतम गुप्ता, सुदीप्त मुखर्जी, कृष्णेंदु चटर्जी, निखिल दत्ता और बासबी गोस्वामी. अध्यक्ष-भवेश चंद्र देव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-स्वपन दासगुप्ता, उपाध्यक्ष-रमा मुखर्जी, सुजाता विश्वास, तरुण कांति घोष, सुमिता बेरा, पूरबी घोष, दिलीप कुमार सिंह मोदक व तापस सरकार. महासचिव-तपन कुमार सेनशर्मा, संयुक्त सचिव-आशीष गुप्ता व प्रदुत बेज. सह-सचिव-ज्योत्स्ना कर, तपती दत्ता, स्रोता दासगुप्ता, आरती सेन, जयदेव बनर्जी व श्यामल सरकार. महिला विभाग-पूरबी चटर्जी, युवा शाखा-प्रणव नाहा, नीति निर्धारण एवं कार्यक्रम योजना-झरना कर, कोषाध्यक्ष-सरोज सेन. इसके अतिरिक्त समिति की मुखपत्र “समिति समाचार” के संपादक के रूप में निसार अमीन और सह-संपादक के रूप में पूरबी बनर्जी को नियुक्त किया गया.